Bigg Boss 13 Ep 2 Update | 1 Oct 2019: चटनी और चायपत्ती को लेकर बिग बॉस के घर में घमासान

2021-02-22 1

Bigg Boss 13 Ep 2 Update | 1 Oct 2019: बिग बॉस सीजन 13 (Bigg Boss Season 13) के धमाकेदार आगाज के साथ कंटेस्टेंट्स के बीच हाइ वोल्टेज ड्रामे और लड़ाई-झगड़े की शुरुआत भी हो चुकी है. बिग बॉस सीजन 13 के दूसरे दिन भी घरवालों के बीच तगड़ी नोकझोंक देखने को मिली. एक तरफ जहां शो में चटनी को लेकर खाने के टेबल पर सिद्धार्थ शुक्ला और सिद्धार्थ डे के बीच जुबानी जंग देखने को मिली तो वहीं चायपत्ती को लेकर भी घमासान देखने को मिला.

ये एपिसोड्स आप रोज़ाना Colors TV पर और कभी भी VOOT पर देख सकते हैं.